गोरखपुर : उत्तर प्रदेश शासन के स्टैम्प एवं पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल का सर्किट हाउस में भव्य स्वागत अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की इकाई उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ध्रुवचंद जायसवाल के नेतृत्व में महासभा के पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।इस मौके पर राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने संगठन के संबंध में विस्तृत चर्चा कर उसके विस्तार पर बल दिया। उन्होंने कहा की अगले महीने में संगठन के सभी घटक के अध्यक्षों से विचार-विमर्श करके एक संयुक्त बैठक बुलाने का प्रयास करूंगा मैं भी चाहता हूं कि समाज के विभिन्न संगठनों को उत्तर प्रदेश में एक मंच पर लाने का प्रयास हो। मुझे आशा ही नहीं पूर्णविश्वास है कि सकारात्मक परिणाम निकलेंगे। उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष विजय जायसवाल ने महाराजगंज जनपद के रजिस्ट्रार के विरुद्ध एक आरोप पत्र मंत्री को सौंपा जिसपर उन्होंने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। स्वागतकर्ताओं में प्रमुख रूप से महासभा के उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल,अनिल जायसवाल पूर्व न्यायाधीश, विक्रम चौधरी,संजय जायसवाल,दीपक जायसवाल,रवि जायसवाल,वैभव जायसवाल,अनिल जायसवाल, जितेन्द्र यादव, चंद्रशेखर जायसवाल,सचिन जायसवाल,विशाल जायसवाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें