गोरखपुर: महापौर सीताराम जायसवाल ने साहबगंज स्थित नवीनीकृत प्रतिष्ठान व्याहुत ट्रेडर्स/अनिल एजेन्सी का उद्दघाटन फीता काटकर किया। महापौर ने आज उस प्रतिष्ठान का उद्दघाटन किया जिसकी नीँव उन्होंने 45 वर्ष पूर्व स्वयं रखी थी। वर्तमान में उक्त प्रतिष्ठान को महापौर के ज्येष्ठ पुत्र अनिल जायसवाल व अजय जायसवाल संचालित कर रहे है।
इस मौके पर महानगर की प्रथम महिला श्रीमती देवमुन्ना देवी,अनिल जायसवाल, संजय जायसवाल,अजय जायसवाल,डॉ मनोज जायसवाल,श्रीमती प्रीति जायसवाल,मीना जायसवाल,कविता जायसवाल,डॉ सिम्पी जायसवाल समेत परिवार व प्रतिष्ठान के सदस्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें