तीन दिन से लापता व्यक्ति की पेड़ पर लटकती लाश मिली, हत्‍या की आशंका 

         कुशीनगर : अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के सीवान में पेड़ से लटकती हुई तीन दिन से लापता एक 42 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है। लाश मिलने की जानकारी पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों की सूचना पर अहिरौली बाजार थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के घोड़ादेउर गांव निवासी के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के लोग शनिवार की सुबह अपनी खेत को देखने जा रहे थे। तभी उनकी नजर गांव के सीवान में स्थित एक पेड़ पर पड़ी, जहां एक व्यक्ति की लाश फंदे से लटकती हुई दिखी।
लोग शोर मचाते हुए लाश के करीब पहुंचे। शोर सुनकर गांव के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर अहिरौली बाजार थाने के एसआई चंद्रशेखर सिंह, कांस्टेबल मनीष राय, जनार्दन यादव, रामचंद्र, शशिकांत राय मौके पर पहुंच गए। पीपल के पेड़ से लटकती व्यक्ति की लाश को पुलिस ने नीचे उतरवाया और मौजूद ग्रामीणों से शिनाख्त कराने की कोशिश की।
इसी दौरान लाश मिलने की जानकारी होने पर घोड़ादेउर निवासी कुछ लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान उमेश कुमार पुत्र वंशी प्रसाद निवासी घोड़ादेउर के रूप में की। परिजनों के अनुसार उमेश पिछले तीन दिनों से घर से लापता था और परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।
मामले में पुलिस ने उमेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, एसओ अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


टिप्पणियाँ