गोरखपुर : शाहपुर थाने पर दर्ज धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करके बैंक से लोन लेकर 3 साल से फरार चल रहे अभियुक्त विनोद कुमार यादव को शाहपुर पुलिस ने स्पोर्ट्स चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। शाहपुर थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व एसपी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश कुमार सिंह निर्देश में कार्य करते हुए 3 साल से फरार चल रहे अभियुक्त विनोद कुमार यादव पुत्र राम तीरथ यादव निवासी बघाड थाना बेलघाट को स्पोर्ट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसकी काफी दिनों से पुलिस तलाश कर रही थी इसे गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा जा रहा है गिरफ्तार करने वाली उपनिरीक्षक लाल जी उप निरीक्षक राहुल सिंह शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें