देवरिया : तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा पुलिस चौकी के समीप सोमवार की सुबह तेज रफ्तार बोलेरो और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, देवरिया की तरफ से एक ऑटो सवारी लेकर बघौचघाट की तरफ जा रहा था, अभी पथरदेवा पुलिस चौकी के समीप पहुंचा था कि बिहार की तरफ से आ रही एक बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को पुलिस के सहयोग से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां दो लोगों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल किरन देवी पत्नी अशोक प्रसाद निवासी मलवाबर थाना बघौचघाट, सुशीला देवी पत्नी उमेश प्रसाद निवासी बनरही थाना बघौचघाट, मोहम्मद इलियास पुत्र वकील प्रसाद निवासी बघौचघाट, मुन्ना मद्धेशिया निवासी कंचनपुर थाना तरकुलवा का चिकित्सक ने इलाज शुरू किया। किरन देवी व उमेश प्रसाद की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
बोलेरो तरकुलवा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी योगेंद्र भारती की है। जो अपने पुत्र कुंदेश भारती को लेकर जा रहे थे। पुलिस ने बोलेरो सहित योगेंद्र भारती को हिरासत में ले लिया है। बोलेरो में कुल तीन लोग सवार थे सभी सुरक्षित हैं। उधर, ऑटो में कुल छह लोग सवार थे। मृतकों में ऑटो चालक भी शामिल है। वह कंचनपुर से पथरदेवा आ रहा था। इसी दौरान पथरदेवा पुलिस चौकी के पास आमने सामने टक्कर हो गई। मृतकों की पुष्टि नहीं हो पाई हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें