वायरल वीडियाे पर चिराग ने दी सफाई, बताया क्यों जरूरी थी शूटिंग

          पटना : चिराग पासवान ने पिता रामविलास की फोटो के सामने शूटिंग के दौरान हंसने का वीडियो वायरल हाेने के बाद इस पर सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पापा के निधन के 6 घंटे बाद ही मुझे पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची देनी थी।मुझे पार्टी के भी सभी कार्यों को पूरा करना है। 10 दिनो तक मुझे घर से बाहर नहीं जाना था इस लिए डिजिटल प्रचार के लिए वीडियो शूट करना ही था। पापा के जाने का मुझे कितना दुख है अब ये मुझे क्या नीतीश कुमार जी को भी प्रमाणित करना होगा? मैं रोज़ शूट कर रहा हूँ।ऑप्शन क्या है मेरे पास... पापा का ऐसे समय पर निधन हुआ जब चुनाव प्रचार सर पर था। मुख्यमंत्री इतना नीचे गिर सकते है यह नहीं सोचा था। ताज्जुब होता है। मेरी नीतियों पर वार करें मुख्यमंत्री। मुंगेर की घटना से ध्यान भटकाने के लिए यह चाल कामयाब नहीं होगी साहब की और अब जनता भी कभी माफ़ नहीं करेगी नीतीश कुमार जी को।
वायरल वीडियो पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि चिराग पासवान अपने पिता के दाह संस्कार के वक्त बेहोश होने की एक्टिंग कर रहे थे। राजीव रंजन का दावा था कि चिराग पासवान ने यह वीडियो अपने पिता के दाह संस्कार के अगले दिन शूट कराया था और अपने पिता की मौत को भुनाने की कोशिश की है। राजीव रंजन ने कहा कि वीडियो में चिराग पासवान कैमरे के सामने टेक, रिटेक, कैमरा और लाइट्स के बीच हैं। यह वीडियो अमानवीय और असंवेदनशील है और इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है। उनके चेहरे पर हास्य परिहास का भाव दिख रहा है। स्वर्गीय रामविलास पासवान की आत्मा भी दुखी होगी।


टिप्पणियाँ