गोरखपुर : रेलवे की विजिलेंस टीम ने रविवार को गोरखपुर के एक प्रतिष्ठान पर छापा मारकर टिकटों की कालाबाजारी का खुलासा किया।चिलुआताल थाना क्षेत्र के डोहरिया बाजार में चलाए जा रहे इस प्रतिष्ठान से विजिलेंस टीम को कई अवैध टिकट और कागजात बरामद किए।
छापामारी इंस्पेक्टर देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुई। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर विजिलेंस टीम ने डोहरिया बाजार स्थित एक काम्पलेक्स पर छापा मारा। वहां एक इंफॉर्मेशन सेंटर पर छापा मार कर 18 एटीएम कार्ड और कई रेल टिकट मिले। उन्होंने बताया कि उक्त सेंटर पर फर्जी आईडी पर टिकट बनाया जाता था। विजिलेंस टीम ने मौके पर मौजूद आजाद पुत्र मैनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें