डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : विधान परिषद सचिवालय की परीक्षा में रविवार को भटहट के इस्माइलपुर स्थित गुलाबी देवी इंटर कालेज सेंटर पर अभ्यर्थियों ने बवाल काटा। हंगामा होने की सूचना पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। डीएम के. विज्येंद्र पांडियन ने विधान परिषद के प्रमुख सचिव से बात करके मामले की जानकारी दी। इसके बाद परीक्षा निरस्त कराने का फैसला लिया गया। तब कहीं जाकर परीक्षार्थी शांत हुए। विधान परिषद सचिवालय के विभिन्न पदों के लिए जिले के 14 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। सुबह नौ बजे से परीक्षा का समय निर्धारित था। लेकिन नौ बजकर 20 मिनट पर परीक्षार्थियों को पेपर दिया गया। इससे गुस्साए अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी पाकर गुलरिहा के थानेदार रविराय पहुंचे। उन्होंने परीक्षार्थियों को समझाने—बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सभी ने डीएम को बुलाने की मांग की।
आधे घंटे बाद दिया पेपर, शुरू हुआ हंगामा
इस सेंटर पर परीक्षा में शामिल होने के लिए 480 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। एग्जाम का समय सुबह नौ बजे से निर्धारित था। लेकिन परीक्षा कराने वाली एजेंसी की लापरवाही से करीब नौ बजकर 20 मिनट पर क्वेचन पेपर मिला। 50 से अधिक अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। गेट पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे। बाद में मौके पर डीएम ने पड़ताल की। इसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि परीक्षा निरस्त कर दी गई है। इसका आयोजन दोबारा कराया जाएगा। पूछताछ में करीब आधे घंटे के बाद पेपर देने की बात सामने आई। निजी एजेंसी के जिम्मे परीक्षा का आयोजन था। लेकिन किसी मजिस्ट्रेट की मांग नहीं की गई। पहले भी इस सेंटर पर सिपाही भर्ती एग्जाम के दौरान विवाद खड़ा हुआ था। यह सेंटर ब्लैक लिस्ट हुआ था। कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शासन को भेजने की बात डीएम ने कही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें