पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर भटक रही युवती को परिजनों से मिलाया

   डॉ0 एस0 चंद्रा


     गोरखपुर : रेलवे स्टेशन गोरखपुर मे एक युवती भटकते हुए लावारिस अवस्था में मिली जिसे महिला कांस्टेबल की मदद से थाने पर लाकर पूछताछ की गई तो तो उसने अपना नाम रुखसार पुत्री जमालुद्दीन निवासी उयरे पोस्ट गिरधरपुर थाना गगहा जनपद गोरखपुर उम्र 24 वर्ष बताया और बताया कि मैं अपने पति व पिता से नाराज होकर चली आई हूं अब मैं अपने घर नही जाना चाहती हूं इस पर युवती के द्वारा अपने पिता के बताए गए मोबाइल नंबर पर सूचना दी गई जिस पर उनके पिता अपने दामाद व गांव के अन्य लोगों के साथ जीआरपी थाना गोरखपुर आए तथा अपनी पुत्री को अपने साथ सकुशल लिवा गए।

टिप्पणियाँ