पानी की बाल्टी में गिरी 11 माह की मासूम, अस्पताल में तोड़ा दम

डॉ0 एस0 चंद्रा

 महराजगंज : 11 महीने की एक बच्ची खेलते समय पानी भरी बाल्टी में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के सडकहवां गांव निवासी जमालुद्दीन की 11 माह की बेटी साजिया घर में खेल रही थी। वह खेलते समय पानी भरी बाल्टी में गिर गई। कुछ देर बाद परिजनों की नजर बाल्टी पर पड़ी तो साजिया को बाल्टी की पानी में डूबा देख बाहर निकाला।परिजनों ने आननफानन उसे जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई।

टिप्पणियाँ