लोकल गुड्स वाहनों को लगाना होगा फास्टैग, मिलेगी 50% की छूट

डॉ0 एस0 चंद्रा

गोरखपुर/गोरखपुर-सोनौली मार्ग के नयन्सर टोल प्लाजा पर स्थानीय गुड्स वाहनों को 1 जनवरी2021 से विशेष छूट नहीं मिलेगी। आधार कार्ड दिखाकर फ्री में आवाजाही करने वाले वाहनों पर फास्टैग लगाने पर 50 फ़ीसदी की छूट मिलेगी। उधर 1 जनवरी 2021से सभी गाड़ियों में फास्टैग की अनिवार्यता को लेकर वाहन स्वामी फास्टैग कार्ड को लेकर सक्रिय हो गए हैं।

गोरखपुर सोनौली मार्ग के नयन्सर टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों के साथ ही गुड्स वाहन भी आधार कार्ड दिखाकर फ्री में आवाजाही करते थे। 1 जनवरी 2021 से सभी गाड़ियों में फास्टैग की अनिवार्यता से इन वाहन स्वामियों को दिक्कत होगी। हालांकि फास्टैग लगी लोकल गाड़ियों को 50 फ़ीसदी शुल्क में छूट मिलेगी। नयन्सर में आधार कार्ड पर भले ही छूट मिलती हो लेकिन तेनुआ और शेरपुर चमरा टोल प्लाजा पर किसी प्रकार की छूट नहीं मिलती है। 1 जनवरी 2021 से सभी गाड़ियों में फास्टैग की अनिवार्यता को लेकर टोल प्लाजा संचालकों का सर्वाधिक जोर स्थानीय प्राइवेट और गुड्स वाहन स्वामियों पर ही है।

संचालकों द्वारा इन्हें 1 जनवरी 2021 से आने वाली दिक्कतों के बाबत जागरूक भी किया जा रहा है। तेनुआ टोल प्लाजा की प्रबंधक नवीन शर्मा ने बताया कि लोकल गाड़ियों में भी फास्टैग लगाना अनिवार्य है। 20 किलोमीटर  दायरो के वाहनों को 275 रूपये मासिक का पास बनवाना होगा। वही लोकल गुड्स वाहनों को 50 फ़ीसदी की पहले से मिल रही छूट जारी रहेगी।

60 से 70 फ़ीसदी वाहनों में ही लगा है फास्टैग

1 जनवरी 2021 से फास्टैग अनिवार्यता के बीच गाड़ियों में फास्टैग लगाने में तेजी आई है। लेकिन अभी भी टोल प्लाजा से 60 से 70 फ़ीसदी गाड़ियां पर फास्टैग लगी हुई गुजर रही है। टोल प्लाजा संचालकों द्वारा बैनर पोस्टर और होर्डिंग लगाकर जागरूक किया जा रहा है। तेनुआ टोल प्लाजा के प्रबंधक का कहना है कि पिछले 15 दिनों में फास्टैग लगी गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बाहर के वाहनों में फास्टैग लगा हुआ है लेकिन लोकल वाहनों में फास्टैग कम लगा है।

1 जनवरी से वाहनों पर फास्टैग अनिवार्य हो गया है। कैश लेनदेन बंद होंगे। बिना फास्टैग लगी गाड़ियों को दो गुना टोल प्लाजा देना होगा। फास्टैग की सुविधा से टोल पर जाम की समस्या भी दूर हो जाएगी।

सीएम द्विवेदी, परियोजना निदेशक एनएचएआई

टिप्पणियाँ