डायग्नोस्टिक सेंटर की आड़ में कर रहे थे अल्ट्रासाउंड, सील

    डॉ0 एस0 चंद्रा


      गोरखपुर : अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड होता मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कूड़ाघाट स्थित सार्थक डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया है। विभाग की टीम ने नोटिस जारी कर सेंटर के संचालकों से जवाब मांगा है। सूत्रों के मुताबिक मशीन का इस्तेमाल लिंग परीक्षण के लिए किया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक, डीएम कार्यालय में किसी ने सेंटर की शिकायत की थी। इसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को जांच करने पहुंची तो पता चला कि दो लोग वहां पर मौजूद थे। टीम आने की सूचना पर दोनों भाग निकले।

इसके अलावा डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ ही अल्ट्रासाउंड सेंटर भी क्रियाशील पाया गया। वहां पर जांच के समय तीन मरीज भी मौजूद थे। अल्ट्रासाउंड को नियमविरुद्ध पाते ही टीम ने सेंटर को सील कर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

सीएमओ डॉक्टर श्रीकांत तिवारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर सेंटर की जांच की गई तो अनियमितता मिली है। सेंटर को सील कर दिया गया है। वहीं डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक मनोज का कहना है कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है क्योंकि मैं शहर से बाहर हूं।

टिप्पणियाँ