पत्रकार ने अपनी ही रिवाल्वर से खुद को उड़ाया

डॉ0 एस0 चंद्रा


   

   कुशीनगर : एक पत्रकार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। खुदकुशी  का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। पुलिस ने रिवाल्वर को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। पत्रकार का शव पोस्टमार्टम हाउस भेजकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मामला पडरौना कोतवाली के गांव रतनवा का है। जहां रविवार के सुबह एक पोर्टल के पत्रकार ने खुद को गोली मार ली। रिवाल्वर की आवाज सुनकर गावं के लोग और परिजन दौड़कर पत्रकार के पास पहुंचे तब तक पत्रकार सुनील की मौत हो चुकी थी। लोगो ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को शव के पास से रिवाल्वर मिला, जिसे कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस मामले में ग्रामीणों में चर्चा है कि खुदकुशी का कारण परिवारिक विवाद है। हालांकि पुलिस ने खुदकुशी के कारणों की पुष्टि नहीं की है पुलिस का कहना है जांच के बाद ही मौत का कारण बताया जा सकता है।

टिप्पणियाँ