पहली जनवरी से फास्टैग अनिवार्य,लोकल गाड़ियों को छूट मिलेगी कि नहीं, जानिए एनएचएआई की गाइडलाइन और हकीकत का फर्क
डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर :टोल प्लाजा को लेकर एनएचएआई की गाइड लाइन भले ही एक हो लेकिन गोरखपुर-बस्ती मंडल के अलग-अलग 11 टोल प्लाजा पर मनमर्जी का नियम चल रहा है। गोरखपुर और बस्ती जिले में जहां लोकल गाड़ियां आधार कार्ड दिखाकर छूट हासिल कर रही हैं, वहीं कुशीनगर और महराजगंज में लोकल वाहन स्वामियों को टोल अदा करना पड़ रहा है। पहली जनवरी से फास्टैग अनिवार्य है।
ऐसे में टोल प्लाजा संचालकों के साथ ही जिम्मेदार अधिकारी भी असमंजस में हैं। वहीं नागरिकों के दबाव में एसडीएम की मौजूदगी में पीपीगंज में नयन्सर टोल प्लाजा के संचालक ने 31 दिसम्बर में बाद नई व्यवस्था में भी आधार कार्ड को दिखाकर छूट देने का भरोसा दिया है। अभी तय नहीं है कि पहली जनवरी से होने वाले बदलाव के बाद स्थानीय गाड़ियों को कितना टोल देना है। छूट मिलेगी या नहीं। इस सवालों के जवाब नहीं तलाशे गए तो विवाद तय है।
पीपीगंज में आधार पर छूट, शेरपुर और तेनुआ पर असमंजस
तेनुआ, नयन्सर और शेरपुर चमराह पर पहली जनवरी से टोल वसूली को लेकर अभी असमंजस बरकरार है। हालांकि पीपीगंज के नागरिकों के सामने एसडीएम कैम्पियरगंज ने टोल प्लाजा संचालक की मौजूदगी में भरोसा दिया था कि पूर्व की व्यवस्था जारी रहेगी। नयन्यर, तेनुआ और शेरपुर चमराह में आधार कार्ड दिखाकर 20 किमी दायरे के वाहनों की नि:शुल्क एंट्री हो जाती है। तीनों टोल प्लाजा पर बमुश्किल 150 लोगों ने ही 275 रुपये का मासिक पास बनवाया है। तेनुआ टोल प्लाजा के संचालक नवीन शर्मा का कहना है कि अभी तक लोकल गाड़ियों आधार कार्ड के आधार पर आवाजाही की अनुमति दे दी जाती है। पहली से नई व्यवस्था को लेकर कोई गाइड लाइन नहीं है।
3 टोल प्लाजा हैं गोरखपुर में, 30 से 40 फीसदी गाड़ियां अभी भी बिना फास्टैग के गुजर रहीं
कुशीनगर
मुजहना हेतिम टोल प्लाजा पर वर्तमान में 20 किमी तक के लोगों को फास्टैग के माध्यम से लोकल पास की सुविधा है। पहली जनवरी से सभी लोकल वाहन स्वामियों को फास्टैग लेना अनिवार्य है। फास्टैग में सिर्फ 275 रुपए के रिचार्ज करने पर महिने भर आ जा सकेंगें। टोल के प्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह व अमित सिंह ने बताया कि अभी तक 75% वाहनों में फास्टैग से कलेक्शन हो रहा है। साथ ही 10% वाहन फास्टैग लेने के बाद भी रिचार्ज नहीं कराए हैं। बिहार बॉर्डर से सटे सलेमगढ़ में स्थित टोल प्लाजा पर लोकल गाड़ियों को फिलहाल रियायत दी जा रही है। टोल प्लाजा पर 5 किलोमीटर के दायरे के वाहनों के लिए 275 रुपये में लोकल पास जारी करने की व्यवस्था है। टोल प्लाजा सलेमगढ़ के प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बताया कि पहली जनवरी से बिना फास्टटैग के कोई वाहन टोल से नही गुजर सकेंगे।
2 टोल प्लाजा है कुशीनगर में, 25 फीसदी वाहनों में फास्टैग नहीं लगा है।
महराजगंज
नौतनवा के पास छपवा टोल पर लोकल गाड़ियों को कोई छूट नहीं है। यहां स्थानीय गाड़ियों से 50 के जगह पर 25 रुपया लिया जा रहा है। पहली जनवरी के बाद ये छूट सिर्फ फास्टैग पर ही मिलेगी। कैश पर पूरा चार्ज देना पडेगा। यहां 60 फीसदी गाड़ियां बिना फास्टैग के गुजर रहीं हैं। पहली जनवरी से बिना फास्टैग वाली गाड़ियों से दो गुना टोल लिया जाएगा। फरेंदा के धानी बाजार रोड के टोल पर भी लोकल गाड़ियों को किसी प्रकार की छूट नहीं है। पहली जनवरी से यहां से गुजरने वाली लोकल गाड़ियों को मासिक पास बनवाना अनिवार्य होगा। बिना मासिक पास और फास्टैग के लोकल वाहन स्वामियों को भी दोगुना टोल देना होगा।
2 टोल प्लाजा महराजगंज में हैं, 60 फीसदी से अधिक गाड़ियां बिना फास्टैग के गुजर रहीं
बस्ती
बस्ती जिले में लोकल या जिले की गाड़ियों को तीनों टोल प्लाजा पर छूट मिल रही है। मड़वानगर, चौकड़ी और अकसड़ा टोल प्लाजा पर पूरे जिले की गाड़ियों को आधार कार्ड दिखाने पर छूट मिल रही है। मड़वानगर टोल प्लाजा के प्रबंधक सुमित भंडारी के अनुसार पहली जनवरी से लोकल गाड़ियों के लिए 275 रुपये मासिक का फास्टैग लगवाना अनिवार्य होगा। सभी कैश लेन बंद कर दिए जाएंगे। टोल प्लाजा प्रबंधक ने बताया कि अभी बाहरी गाड़ियों में तकरीबन 30 व लोकल गाड़ियों में 50 से 60 प्रतिशत गाड़ियां बिना फास्टैग के गुजर रही हैं। टोल प्लाजा पर नये परिवर्तन को लेकर अभी कोई विरोध नहीं है लेकिन पूर्व के अनुभवों के आधार पर लोकल गाड़ियों से टोल वसूली आसान नहीं होगी।
3 टोल प्लाजा हैं बस्ती जिले में, 60 फीसदी तक गाड़ियां बिना फास्टैग के गुजर रहीं
चिंतामणि द्विवेदी परियोजना निदेशक, एनएचएआई ने बताया कि एनएचएआई के मानक को देखे तो स्थानीय वाहनों को छूट का कोई प्रावधान नहीं है। अभी तक स्थानीय वाहनों को विभिन्न टोल प्लाजा पर कैसे अलग-अलग छूट मिल रही है, इसकी समीक्षा करेंगे। पहली जनवरी से बिना फास्टैग की गाड़ियों से दोगुना टोल लिया जाएगा। 20 किमी के दायरे के स्थानीय वाहनों को मासिक शुल्क देकर फास्टैग रिचार्ज कराना होगा। कैश लेन की व्यवस्था नहीं रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें