पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने पदभार ग्रहण किया

 डॉ0 एस0 चंद्रा


         गोरखपुर : 2016 बैच के आईपीएस सोनम कुमार मूलतः नालंदा बिहार निवासी सिविल इंजीनियर के पुत्र दिल्ली में पिता के पास इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त करने वाले श्री कुमार आईपीएस बन कर समाज की सेवा करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक नगर का पदभार ग्रहण करने से पहले शासन ने 1 अक्टूबर को अपर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के पद पर भेजा था जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसपी लाइन,आइजीआरएस, ऑफिस, सीसीटीएनएस का दायित्व सौपा था। श्री कुमार अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए लाइन सीसीटीएनएस आइजीआरएस के लंबित मामलों को निस्तारित कर रहे थे। जिन्हें शासन ने एक दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक नगर का दायित्व सौंपा।

श्री कुमार गोरखपुर आने से पहले एसीपी महानगर लखनऊ में सेवा दे चुके हैं। श्री कुमार ने कहा कि शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए अपराध एवं अपराधियों से नगर क्षेत्र को मुक्त रखना पहली प्राथमिकता होगी।

टिप्पणियाँ