विधायक ने यज्ञ स्थल का किया निरीक्षण,साधु महात्माओ को दिया कंबल

डॉ0 एस0 चंद्रा

      गोरखपुर : उनवल नगर पंचायत मे होने वाले नव कुन्डीय अतिरुद्र महायज्ञ स्थल पर यज्ञ मंडप तथा नागा साधु संतों के लिए बनाये गये छप्पर, आवास , शौचालय , सफाई एवं देश के बिभिन्न प्रांतो से पधार रहे संतो के ठहरने का निरीक्षण विधायक सहजनवां शीतल पान्डेय ने किया। यज्ञ के संयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर निषाद तथा यज्ञ के आचार्य रामप्रकाश दास महंत बैदेही मन्दिर अयोध्या से यज्ञ मे खर्च एव अन्य जानकारी ली साथ ही साथ 23 दिसम्बर से 11 जनवरी से तक चल रहे सीताराम अखंड किर्तन कर रहे 16 साधु संतो को कम्बल देकर उनका आशीर्वाद लिया ।

संजोजक उमाशंकर निषाद व यज्ञ के आचार्य रामप्रकाश दास ने विधायक से बताया कि यज्ञ की तैयारी अंतिम चरण मे चल रहा है  तथा तीन जनवरी से कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा विधायक ने यज्ञ मे भरपूर मदद करने की आश्वासन दिया ।

उक्त अवसर पर संतोष राम त्रिपाठी, सभासद, लालबाबू साहनी  सभासद,अभिमन्यु तिवारी सभासद,शिवकुमार शाह ,सभासद, सभासद,भूलन मौर्य,रामअधार यादव,प्रमोद यादव,वेद प्रकाश तिवारी,सभासद बीरेन्द्र साहनी,सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ