जिला अपराध निरोधक कमेटी के तत्वाधान में बच्चों का उत्साह वर्द्धन करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम

 डॉ0 एस0 चंद्रा

गोरखपुर:जिला अपराध निरोधक कमेटी के तत्वाधान में मनीष पाण्डेय के अध्यक्षता में लिटिल स्पर्किल स्कूल जन प्रिय विहार कालोनी के अन्तर्गत विद्यालय में बच्चों का उत्साह वर्द्धन करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम अनूप चौधरी जी के सानिध्य में रख्खा गया था।बच्चे उत्साह पूर्वक अनेको सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए बच्चो के उत्साह एवं प्रश्नता देखने योग्य था।भाग लेने वाले बच्चों को पेन,टॉफी,बिस्कुट दे कर उतसाह को बढ़ाया गया।कमेटी के उप मंत्री श्री इंदल सिंह जी ने बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर और आगे बढ़ने के लिए कामना कि,संगठन मंत्री डॉ एस चंद्रा,मन्नू लाल,विमला वर्मा,किरन देवी,निक्की गुप्ता सहित अनेको गण मान्य लोग उपस्थित थे



टिप्पणियाँ