डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : खोराबार के एक गांव में किशोरी का घर से अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार को तो हिरासत में ले लिया लेकिन दो दिन बाद भी केस दर्ज नहीं किया है। उधर चर्चा है कि मामले में कुछ लोग सुलह के प्रयास में जुट गए हैं। किशोरी को उसके परिजनों ने शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है।जानकारी के अनुसार इलाके के एक गांव की किशोरी 21 दिसंबर की रात घर के बरामदे में सो रही थी। आरोप है कि गांव के चौराहे पर दुकान चलाने वाला एक युवक रात 9 बजे आया और उसका मुंह दबाकर अपहरण कर लिया। मां जब उसे बिस्तर पर नहीं देखी तो तलाशना शुरू कर दी।22 दिसंबर की भोर में आरोपी युवक उसे घर के पास छोड़ गया। किशोरी घर पहुंचकर परिजनों को बताया कि युवक उसका मुंह दबाकर उठा ले गया और पूरी रात अपनी दुकान में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।किशोरी की हालत गंभीर होने के कारण परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। 24 दिसंबर को किशोरी की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया लेकिन दो दिन बाद भी केस दर्ज नहीं किया।किशोरी की मां ने बताया कि आरोपी युवक मूल रूप से गोला थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह किशोरी के गांव के चौराहे पर चिकन बिरयानी एवं आलमारी बाक्स बेचने की दुकान चलाता है।इस संबंध में खोराबार इंस्पेक्टर नासिर हुसैन ने कहा कि तहरीर मिली है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। शनिवार को किशोरी की मां को थाने बुलाया गया था। लेकिन वह नहीं आई। केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें