डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : पीपीगंज थाना क्षेत्र के मानीराम कुदरिहा बंधे के गायघाट सेमरहवा टोले के पास खेत मे पानी चलाने गए मजदूर का शव मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा ।सूचना पर पीपीगंज पुलिस पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के रामपुर गोपालपुर टोला सीहापार निवासी इन्द्रमन निसाद (58) पुत्र स्व यदुननंदन निसाद गांव के ही जियावन के साथ घनश्याम सिंह के खेत मे पीपीगंज थाना क्षेत्र के सेमरहवा टोले के पास खेत मे सोमवार की सुबह से पानी चला रहा था। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि घनश्याम सिंह का ट्रैक्टर बंधे के निचे पलटा हुआ था एवं मृतक की डेड बॉडी भी वही था।सूचना पर पीपीगंज पुलिस पहचकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक के साथ खेत मे पानी चला रहे जियावन को थाने ले जाकर जांच पड़ताल कर रही है। मृतक के शव पर हल्के चोट के निशान पाए गए है। प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों में मौत को लेकर चर्चाए चल रही है। मृतक के दो पुत्र सुनील 30 वर्ष सुधीर 25 वर्ष है।मृतक के परिजनों ने उचित कार्यवाही की मांग किया है ताकि मौत कैसे हुई है इसका खुलासा हो सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें