डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर। सोमवार को कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से मिलकर प्रमुख मांगों के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया। मुख्य रूप से मांगे 1-पनवेल एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस जो गोरखपुर से आनंद नगर वाया गोंडा होकर जाती है को जनहित में पीपीगंज तथा कंपेयर गंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया जाए । 2- कैंम्पियरगंज रेलवे स्टेशन पर टिकट आरक्षण केंद्र की सुविधा दिया जाए।3- क्षेत्र के गरीब नागरिकों के आवागमन हेतु गोरखपुर से नौतनवा तथा गोरखपुर से फरेंदा वाया बढ़नी गोंडा पैसेंजर ट्रेन चालू कराया जाए ।4- कैंम्पियरगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की अदला- बदली हेतु फुट ओवरब्रिज बनाया जाय 5पीपीगंज तथा कैंम्पियरगंज स्टेशन के पूर्व जो खाली जमीन है उस पर दुकानों का निर्माण कर गरीबों को उचित किराए पर दिया जाए ताकि रेलवे की आय में वृद्धि हो सके। यही हमारी पांच मांगे रही हमारी मांगों को गंभीरता पूर्वक देखते हुए महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे जी ने बहुत जल्दी समस्त मांगों को भरसक पूरा करने का संतावना दिया ।प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश यादव,हरीशचंद्र गुप्ता,महेंद्र मोहन तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी,राजेंद्र यादव,आदि अंश गांधी,बाल गोविंद चौरसिया,नईम सिद्धकी, डॉ प्रमोद पाल,दुर्गा प्रसाद गौड़, विष्णु मोहन सैनी आदि लोग उपस्थित रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें