डॉ0 एस0 चंद्रा
महराजगंज : जाति की टाइटिल दिखाने वाले नंबर प्लेटों को लेकर महराजगंज पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। रविवार को ऐसी कई गाड़ियों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिन पर सिंह ब्रदर्स, यदुवंशी, खान मेल जैसे स्टीकर लगे थे।
जिन वाहनों पर यह शब्द लिखे मिले, पुलिस ने उन्हें रोककर कार्रवाई की। इसका असर यह रहा कि कुछ वाहन चालक खुद ही अपनी गाड़ी से शब्द हटाने लगे। ट्रैफिक इंचार्ज विनोद यादव ने बताया कि वाहन पर कुछ भी ऐसा नहीं लिखा जाना चाहिए जिससे कानून का उल्लंघन हो। कुछ लोग नम्बर प्लेट पर ही जाति की टाइटिल या फिर कुछ और लिख कर चल रहे हैं। यह यातायात नियमों का उल्लंघन है। ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
आदेश मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस
प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने जाति लिखे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया है। रविवार को यह निर्देश मिलते ही महराजगंज में पुलिस सक्रिय हो गई और जाति लिखे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कार्रवाई का असर यह रहा कि लोग खुद अपनी गाड़ियों पर जाति लिखे शब्दों को मिटाने लगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें