भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के काफिले के वाहन को बस ने मारी टक्कर

  डॉ0 एस0 चंद्रा

       गोरखपुर : कुशीनगर से अयोध्‍या लौट रहे भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह के काफिले में शामिल इनोवा गलत दिशा में आ रही बस की टक्‍कर से दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई।

गोरखपुर-लखनऊ फाेरलेन पर मंगलवार की रात करीब नौ बजे सीहापार पुल के पास हुई दुर्घटना में इनोवा सवार भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्‍यक्ष पीएन पाठक को हल्की चोट आई है। प्रदेश अध्‍यक्ष दूसरी गाड़ी में थे, जिसके चलते वह सुरक्षित हैं। कुछ देर बाद दूसरी गाड़ी मंगाकर काफिले को रवाना किया गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को गोरखपुर क्षेत्र के दौरे पर आए थे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गोरखपुर क्षेत्र के दौरे पर आए हुए थे। मंगलवार की शाम को कुशीनगर जनपद में कार्यक्रम से भाग लेने के बाद अयोध्या के हनुमानगढ़ी के लिए पार्टी के अन्य नेताओं के काफिले के साथ रवाना हुए थे। प्रदेश अध्यक्ष के काफिले में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पीएन पाठक अपनी इनोवा कार संख्या यूपी 53 बीएच 1279 में बैठकर जा रहे थे।

सहजनवां थाना क्षेत्र के सीहापार पुल के पहले ही गोरखपुर-बस्ती फोरलेन पर गलत दिशा की तरफ से आ रहे एक यात्री बस ने इनोवा को टक्कर मार दिया। टक्कर से गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पीएन पाठक को हल्की चोट आईं। गाड़ी के दुर्घटना होते ही सभी गाड़ियां खड़ी हो गयीं तथा काफिले में शामिल सुरक्षा कर्मी पहुंच गए। थोड़ी देर के बाद दूसरी गाड़ी आने पर प्रदेश अध्यक्ष अपने काफिले के साथ अयोध्या के लिए रवाना हो गए। यात्री बस को पुलिस कब्जे में लेकर थाने चली आयी। इंस्पेक्टर एसके यादव ने कहा कि बस पुलिस के कब्जे में है और अभी तहरीर नहीं मिली है।



टिप्पणियाँ