डॉ0 एस0 चंद्रा
देवरिया : बनकटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आवगा पोखरा के पास गुठनी सिकरहटा मार्ग पर शुक्रवार शाम को एक व्यवसायी से 1 लाख 75 हजार रुपये बाइक सवार तीन युवकों ने हथियार के बल पर लूट लिया।
अनिल चौरसिया निवासी भाटपाररानी की किराने की दुकान है। प्रत्येक शुक्रवार को वह तगादा में निकलते हैं। उन्होेंने शुक्र वार 2.30 बजे के लगभग भाटपाररानी से चनुकी, उसके बाद सोहगरा, फिर डरैला तगादा लेने के बाद अवगा पोखरे से आगे सिकरहटा के तरफ बढ़ रहे थे कि आगे से आकर बाइक पर सवार तीन युवक हथियार कनपटी पर लगाकर उनके सारे रुपये छीन लिए। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। इसकी जांच कर रहे हैं। इसी संबंध में मैं बिहार में हूं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें