26 जनवरी तक सड़क पर नहीं चलेंगे ट्रैक्टर, डीजल नहीं देने के लिए पेट्रोल पम्पों पर चिपकाया नोटिस

 डॉ0 एस0 चंद्रा

   गाजीपुर : जिले में किसानों के आंदोलन और केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में प्रशासन और पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने विपक्षी नेताओं के अलावा गांव गांव ट्रैक्टर मालिकों और चालकों को पाबंद करना शुरू कर दिया है। उन्हें नोटिस देकर 25 और 26 में कहीं भी मूवमेंट नहीं करने के लिए बांड भरवा रहे हैं। सुहवल एसओ ने किसानों को डीजल नहीं देने का आदेश पेट्रेाल पंपों पर चस्पा करवा दिया।

किसान आंदोलन के समर्थन में गाजीपुर में होने वाली किसान ट्रैक्टर रैली रोकने के लिए पुलिस सख्त हो गई है। सुहवल पुलिस ने पेट्रोल पंपों को ट्रैक्‍टर और बोतल में तेल देने से मना कर दिया। थानाध्यक्ष सुहवल की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि आगामी 26 जनवरी को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। धारा 144 प्रभावी है। किसानों द्वारा विभिन्न स्थानों पर ट्रैक्टर मार्च व अन्य कार्यक्रम किए जाने की संभावना है। जिसके कारण ट्रैक्टर पर आवागमन पर पाबंदी लगाई जाती है। 

वहीं सैदपुर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर थानाध्‍यक्ष का हवाला देते हुए नोटिस भी चिपका दी गई है। इस नोटिस के अनुसार यहां पर ट्रैक्‍टरों और बोतल में तेल न देने के लिए सैदपुर थानाध्‍यक्ष की ओर से मनाही है। फरमान 26 जनवरी तक सड़क पर ट्रैक्टर नहीं चलेंगे) इसके अलावा शहर कोतवाली से लेकर देहात तक 20 थानों में किसानों को शनिवार को नोटिस देकर प्रतिबंधित किया गया।

ट्रैक्टर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप

जखनिया। सपा समेत विपक्ष ने किसान संगठनों ने गांव से ट्रैक्टर परेड में शामिल होने का आह्वान किया है। इसी के चलते किसानों के बीच सपा नेताओं का संपर्क भी बढ़ गया है। किसान आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैक्टर संचालकों सहित ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ अभियान चलाकर नोटिस तालीम कराए। सभी लोगों को 149 सीआरपीसी की नोटिस देते हुए हिदायत दी गई कि वह 26 तारीख तक अपने ट्रैक्टर अपने घर रखेंगे।

टिप्पणियाँ