अलाव को लेकर महापौर हुए सख़्त, किया औचक निरीक्षण

 डॉ0 एस0 चंद्रा

            गोरखपुर : महापौर सीताराम जायसवाल ने देर शाम शहर के विभिन्न स्थानों पर जल रहे अलाव का औचक निरीक्षण किया, साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को और भी स्थानों पर अलाव की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।
   ठंढ़ और बढ़ती हुई गलन को देखते हुये नगर निगम द्वारा जलाये जा रहे अलाव के भौतिक सत्यापन के लिये महापौर सीताराम जायसवाल ने निवर्तमान उपसभापति अजय राय, पार्षद मनु जायसवाल,पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छट्ठीलाल,पार्षद नवीन सिंह विशेन के साथ आज देर शाम धर्मशाला बाजार,दुर्गा बाड़ी, रेलवे बस स्टैंड,ट्रांसपोर्ट नगर, मोहद्दीपुर, विजय चौक,बख़्शीपुर, गोरखनाथ समेत अन्य स्थानों पर जल रहे अलाव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी स्थानों पर अलाव जलता हुआ पाकर संतोष जताया,कुछ स्थानों पर ठंढ़ प्रभाव को देखते हुए 24 घण्टे लगातार अलाव जलाने का भी निर्देश दिया । महापौर ने नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारियों को और भी अधिक स्थानों पर अलाव जलाने का निर्देश देते हुए कहा कि जब तक ठंढ का प्रभाव है तबतक अलाव जलती रहे। 

टिप्पणियाँ