इलाज के दौरान पूर्व प्रधान की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

  डॉ0 एस0 चंद्रा

    गोरखपुर : शाहपुर इलाके के रेल विहार स्थित स्पंदन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक पूर्व प्रधान की शनिवार की सुबह मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मृतक के निवर्तमान ग्राम प्रधान पुत्र नरेंद्र बहादुर यादव ने शाहपुर पुलिस को तहरीर दी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक, पिपराइच थाना क्षेत्र के भटहट के सोहसा ग्राम निवासी पूर्व प्रधान राम ललित यादव (65) की शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उन्हें रेल विहार स्थित स्पंदन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने इलाज शुरू किया तो मरीज के मलद्वार से खून आने लगा।आरोप है कि दो यूनिट ब्लड भी चढ़ाया गया। शनिवार की सुबह छह बजे डॉक्टर ने हालत गंभीर बताकर मरीज को सिटी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। परिजन मरीज को सिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।परिजन राम ललित को वहां से लेकर सावित्री हॉस्पिटल पहुंचे, वहां भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताया। इसके बाद परिजन रेल विहार स्थित स्पंदन हॉस्पिटल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। मृतक के पुत्र का आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही की है जिसके कारण उनके पिता की मौत हो गई।

सूचना पाकर पहुंची शाहपुर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई करने की बात कही जिसके बाद परिजन शव लेकर गांव चले गए।स्पंदन हॉस्पिटल के डॉ. उपेंद्र सिंह ने कहा कि मरीज को मलद्वार के रास्ते रक्तस्राव हो रहा था। इसके बाद मरीज को हायर सेंटर या जहां पर एंडोस्कोपी या कोलोनोस्कोपी की सुविधा उपलब्ध हो, वहां ले जाने की सलाह दी गई। मरीज के परिजन स्वेच्छा से मरीज को दूसरे स्थान ले गए। अस्पताल व डॉक्टर की कोई लापरवाही नहीं है।

शाहपुर थानेदार संतोष कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ