विश्वदेव सर्राफ
गोरखपुर, चैम्बर आफँ कामसॅ की एक बैठक आज संस्था के अध्यक्ष अध्यक्ष संजय सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रतिष्ठित उद्योगपति अमर तुलस्यान जी की माता श्रीमती द्रौपदी देवी तुलस्यानजी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा समाज में भाईचारा के साथ भक्ति के लिए झुन्झुनूं राजस्थान की राणीसती माता का विशाल मन्दिर निर्माण करा कर समाज में काफी ख्याति प्राप्त कीं यही नहीं वह गरीबों की मसीहा थी।हमेशा गरीब बेसहरा लोगों में सहयोग करतीं रहतीं थीं।उनके निधन से हम सब की बहुत बडी छती हुई है।इनकी कमी समाज के साथ गरीब बे सहारा लोगों को बहुत खलेगी उपस्थित लोगों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रख उपरोक्त दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की साथ ही भगवान से प्रार्थना की उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और उपरोक्त के परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे बैठक में पवनसिंघानिया, मनोजगोयल, संदिपकेडिया, अतुलजालान, बिजयसिंघानिया, रामबसंल, मनोजत्रिपाठी, अमितवैश्य, गोरवगुप्ता, अभिमन्युवर्मा, अभयनिषाद, विकासअग्रवाल, बिजयअग्रवाल, राहुल, कुलदीपक, राकेशअग्रवाल मौजूद थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें