करंट से झुलसे मासूम के इलाज का खर्च भी वहन करेगी सरकार

डॉ0 एस0 चंद्रा

गोरखपुर : ट्रांसफार्मर के करंट से झुलसे मासूम रितिक भट्ट के परिजन आज सुबह गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने तत्काल कैंप कार्यालय प्रभारी से विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित परिवार को अनुदान दिलाने की बात कही,साथ ही इलाज में होने वाले खर्च को भी उक्त विवेकाधीन कोष से दिलाने का आश्वासन दिया। परिजनों के साथ स्थानीय पार्षद व हिंदू युवा वाहिनी के महानगर संयोजक ऋषि मोहन वर्मा भी पहुंचे थे। कैंप कार्यालय प्रभारी मोतीलाल सिंह ने तत्काल मुख्य अभियंता विद्युत विभाग से वार्ता कर घायल रितिक को विद्युत सुरक्षा निदेशालय से मिलने वाली आर्थिक सहायता दिलाने का निर्देश दिया। ज्ञातव्य हो कि विगत 25 नवंबर को विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर से 6 वर्षीय मासूम ऋतिक भट्ट करंट लगने से झुलस कर घायल हो गया था मेडिकल कॉलेज में उपचार के उपरांत उसे केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया था जहां चिकित्सकों को रितिक का बाया हाथ काटना पड़ गया तभी से उसका इलाज केजीएमयू लखनऊ में चल रहा है रितिक के पिता सर्वजीत अत्यंत गरीब है तथा मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के निर्देश के 7 घंटे बाद ही विद्युत विभाग द्वारा 4.50लाख की आर्थिक सहायता का चेक अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम के द्वारा रितिक भट्ट के पिता सर्वजीत भट्ट को गोरखनाथ मंदिर मुख्यमंत्री कैंप प्रभारी मोती लाल सिंह जी के द्वारा सौंपा गया। इस दौरान वीरेंद्र सिंह, अवर अभियंता श्याम सिंह,आनंद गुप्ता, सहदेव, सुनील गुप्ता आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ