निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में उमड़े लोग

डॉ0 एस0 चंद्रा

  गोरखपुर : शहर के इलालीबाग स्थित आन्शी फार्मा केंद्र पर साथी वेलफेयर केयर सोसाइटी के सौजन्य से मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में आए लोगों की मुफ्त नेत्र जांच तो की ही गई, साथ ही उन्हें विशेषज्ञों द्वारा संतुलित और पौष्टिक आहार खाने की सलाह भी दी गई। शिविर की अध्यक्षता कर रहे संस्था के मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद कश्यप ने कम्प्यूटर व मॉनिटर पर काम करनेवाले लोगों के लिए कुछ आवश्यक सावधानी और व्यायाम भी बताए।

शिविर के दौरान डॉ. कश्यप हर किसी को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते दिखे। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और हमें जरूर लगवानी चाहिए। आयोजन में डॉ. अंजलि, डायटीशियन प्रियंवदा, डायटीशियन अमृता, सन्नी शर्मा एवं राहुल सहनी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

टिप्पणियाँ