डॉ0 एस0 चंद्रा
महराजगंज : जिले में शराब के नशे में धुत युवकों ने दुष्कर्म के बाद बालिका की हत्या की थी। शुक्रवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार पर पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश कर दिया। इन युवकों ने जब पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया तो हकीकत सुनकर सभी हैरत में पड़ गए।
अपराध की दुनिया से दूर-दूर का नाता न रखने वाले युवकों के इस कृत्य से उनके गांव के लोग भी शर्मसार हैं। सभी यही कह रहे हैं कि ऐसा घिनौना कृत्य करने वालों की सही जगह जेल ही है। उन्हें कठोर सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस कार्यालय में वारदात की जानकारी देते हुए एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मामले का पर्दाफाश करने के लिए स्वाट टीम और कई थानों की पुलिस लगी थी। आरोपियों का पता लगाने के लिए गांव में जाल बिछाया गया। लोकल इनपुट के आधार पर जांच आगे बढ़ी तो लगा की घटना को अंजाम देने वाले युवक आसपास के ही हैं।
कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई तो सच सामने आ गया। आरोपी वीरू, गोविंद, सोनू, पंकज, पवन, रामनयन को पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मंगरहिया तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पकड़े न जाएं इस डर से मार डाला
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सभी जंगल में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी बीच जंगल में अकेली बालिका दिखी तो नियत में खोट आ गया। दुष्कर्म के बाद पकड़े न जाएं इसलिए गला दबाकर हत्या कर दी।
यह है पूरा मामला
पुरंदरपुर क्षेत्र के एक गांव की बालिका का शव जंगल में स्थित पवह नाले के पास झाड़ी में मंगलवार सुबह (19 जनवरी) अर्धनग्न हाल में मिला था। पूछताछ में पता चला कि 12 साल की बालिका सोमवार (18 जनवरी) को दोपहर तीन बजे पकड़ी रेंज के जंगल में साइकिल से खरपतवार लेने गई थी।
शाम छह बजे तक वापस नहीं लौटी तो मां समेत गांव के अन्य लोग उसकी तलाश में जंगल की तरफ गए। पता न चलने पर सूचना पुरंदरपुर पुलिस को दी गई। मंगलवार की सुबह मां के साथ गांव के लोग जंगल में तलाश करने गए तो पवह नाले के समीप झाड़ी में बालिका का अर्धनग्न शव मिला था। मृत बालिका की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू हुई।
काम छूटा तो इधर-उधर घूमकर गुजरने लगे वक्त
पुरंदरपुर क्षेत्र के जंगल में बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में से एक युवक सऊदी अरब में प्लास्टर करने का काम करता था। लॉकडाउन के बाद आया तो वापस नहीं गया। दूसरा साथी मुंबई में पेंटिंग का काम करता था। वह भी वापस काम पर नहीं गया। चार अन्य साथी गांव के हैं। वह भी कुछ काम नहीं करते हैं।
पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इनके पास कोई काम नहीं था ऐसे में इधर उधर घूमकर टाइम पास करते थे। पकड़े गए सभी छह युवकों ने रकम एकत्र कर शराब ली और जंगल की ओर से चल दिए। 18 जनवरी को भी यह सभी जंगल में बैठकर शराब पी रहे थे। एक बोतल शराब खत्म हो गई तो दूसरी लेकर आए। इतने में ज्यादा वक्त गुजर गया।
इसी बीच जंगल में बालिका खरपतवार लेने आई तो उसे देखकर इनकी नियत डोल गई। एक साथी ने रोका लेकिन नशे में सुधबुध खोये ये युवक बालिका को झाड़ी में ले गए और दुष्कर्म किया। तेज आवाज न हो इसलिए बालिका के मुंह में कपड़ा भी ठूस दिया गया था। हैवानियत की सारी हदें पार करने के बाद युवकों ने बालिका की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद यह सभी अपने घर चले गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें