डॉ0 एस0 चंद्रा
गोररखपुर : गीडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौसढ़ पुलिस चौकी से कौड़ीराम रोड पर चौकी से 2 किलोमीटर दूर एकला मन्दिर के सामने काम्प्लेक्स से चोरों ने स्विफ्ट डिजायर कार उड़ा दी। जानकारी के मुताबिक राजकुमार जायसवाल की जायसवाल कामर्सियल कॉम्पलेक्स है। राजकुमार इसी कॉम्प्लेक्स में रहते भी है। प्रतिदिन की भाँति अपनी स्विफ्ट कार UP 53 BF 9596 कॉम्प्लेक्स के नीचे सीड़ी के पास खड़ा किया था । भोर में आज उनकी कार गायब हो चुकी थी इसकी जानकारी राजकुमार को सुबह जगने के बाद हुई उन्होंने कार चोरी की सूचना नौसढ़ पुलिस को दे दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें