डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : खोराबार इलाके के भैंसहा— बल्ली चौराहे पर मंगलवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक 48 साल के राम आसरे मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी। रात में साढ़े आठ बजे वह दुकान बंद करके घर जा रहे थे। उधर से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर पुलिस को घटना की जानकारी हुई। रामआसरे का कुछ लोगों से रुपए का लेनदेन और पट्टीदारी में विवाद था। सभी पहलुओं को जांच के दायरे में लाकर पुलिस छानबीन कर रही है। घटना के पर्दाफाश के लिए डीआईजी/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीमें बना दी हैं। उन्होंने कहा है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
रामपुर कोइराना टोला के राम आसरे मौर्या की खोराबार के भैंसहा गांव स्थित बल्ली चौराहे पर मेडिकल स्टोर है। मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। मेडिकल स्टोर से कुछ ही दूर गए तभी किसी ने उनको गोली मार दी। वह बाइक सहित सड़क पर गिर गए। रास्ते में जा रहे किसी व्यक्ति ने उनको गिरा देखा तो एक्सीडेंट समझकर वह नजदीक गया। तब मालूम हुआ कि उनके सिर और सीने में गोली लगी है। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गए। किसी ने पुलिस को सूचना दी। गोली मारकर हत्या की सूचना से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पाकर डीआईजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे। खोराबार, झंगहा और स्वॉट टीम को घटना का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी सौंपी। फिलहाल, पुलिस हत्या की वजह तलाशने में लगी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें