बेयरिंग की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, फायरमैन समेत पांच झुलसे

डॉ0 एस0 चंद्रा



      गोरखपुर : गोलघर, धर्मशाला रोड पर स्थित बेयरिंग स्टोर की दुकान में आधी रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख चौकीदार ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। कैंट, कोतवाली व गोरखनाथ पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई।

आग बुझाने के दौरान मोबिल की वजह से आग की लपट 12 फीट बाहर तक निकली, जिससे चार फायरमैन व दुकान मालिक झुलस गए। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान मालिक ने दो करोड़ की मशीनरी व सामान जलने की जानकारी दी है। फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारण की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, फायरमैन निर्भय राय, आशीष नंद कुमार, ब्रजेश सिंह, नरेंद्र पाठक और दुकान मालिक आशीष गुप्ता झुलस गए। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर के एचएन सिंह चौराहा की रहने वाली शोभा देवी की काली मंदिर के पास धर्मशाला रोड़ पर बेयरिंग व मशीनरी की दुकान है।

चौकीदार ने दी पुलिस को सूचना

शुक्रवार की रात में 12 बजे दुकान से धुआं निकलता देख चौकीदार ने पुलिस कंट्रोल में सूचना दी। खबर मिलते ही सीएफओ डीके सिंह, सीओ कैंट सुमित शुक्ल फोर्स के साथ पहुंच गए। आग लगने की खबर मिलते ही दुकान मालिक के बेटे त्रिलोकी और आशीष भी पहुंच गए।

आग बुझाने के दौरान दुकान से अचानक निकली तेज लपट की चपेट में आने से फायरमैन समेत पांच लोग झुलस गए। प्राथमिक उपचार के बाद आशीष को डाक्टरों ने छुट्टी दे दी। गंभीर रुप से झुलसे चार फायरमैन को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि दुकान में रखे मोबिल में आग लगने से 12 फीट लंबी लपट बाहर निकली, जिसकी चपेट में आने से कर्मचारी झुलस गए। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां निर्भय को गंभीर रूप से झुलसा बताया गया है। सभी कर्मचारी खतरे से बाहर हैं।

टिप्पणियाँ