बीच सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ी बाइक, हेलमेट नहीं पहनना भी बना मौत का कारण

डॉ0 एस0 चंद्रा

          देवरिया : गोरखपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर लंगड़ी चौराहे के समीप बैतालपुर से गौरी बाजार लौट रहे रेस्टोरेंट मालिक की बाइक बीच सड़क में खड़े ट्रक में भिड़ गई। हादसे में घटनास्थल पर ही रेस्टोरेंट मालिक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

     जानकारी के मुताबिक, गौरी बाजार उपनगर के वार्ड संख्या एक चंद्रशेखर नगर निवासी राजेश मद्धेशिया (32) पुत्र गोरखनाथ बैतालपुर में रेस्टोरेंट चलाता था। प्रतिदिन की भांति वह शनिवार की देर रात रेस्टोरेंट बंद कर गौरी बाजार लौट रहा था।

राजेश लंगड़ी चौराहे के समीप पहुंचा था कि बीच सड़क पर खड़े ट्रक में जा भिड़ा। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देवरिया की तरफ से जा रहा ट्रक रास्ते में खराब हो गया और बीच सड़क पर ही रुक गया था। इसी बीच आधी रात को घर लौट रहे राजेश को घने कोहरे के कारण ट्रक दिखाई नहीं दिया। जिससे हादसा हो गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजेश की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। चार संतानों में दो पुत्र रवि, आकाश व दो पुत्रियों शिवानी व सलोनी के सिर से असमय ही पिता का साया उठ गया।

परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने बताया कि राजेश के पॉकेट में रखा लगभग दस हजार रुपया नहीं मिला। घटना के बाद इसे किसी के द्वारा निकाल लिए जाने की आशंका जताई जा रही है।

निरंतर जागरुकता अभियान के बाद भी लोग हेलमेट नहीं पहन रहे हैं। बीच सड़क पर खड़े ट्रक से टकराने के बाद राजेश मद्धेशिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राजेश मे हेलमेट पहना होता, तो शायद यह हादसा टल सकता था।

टिप्पणियाँ