चेम्बर चेम्बर आफँ कामसॅ ने मकर संक्रांति पर किया खिचडी का वितरण के साथ की अलाव की व्यवस्था

विश्वदेव सर्राफ

गोरखपुर, चेम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा  गोरखपुर में मकर संक्रांति पर बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा युगों पुरानी है। ऐसे में देश एवं पडोसी मित्र देश नेपाल से काफी  संख्या में भक्त खिचड़ी चढ़ाने के लिए बाबा  गोरखनाथ मंदिर आते हैं बाहर से आने वाले  श्रद्धालु एक दीन पहले ही आ जातें है और  बृहस्पतिवार तड़के सुबह से ही लाइन में लगकर बाबा गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ाते है उसी क्रम में भक्त  गल्ला मण्डी फलमन्डी सब्जीमण्डी मे काफी भक्त रूकते हैं उसी क्रम में संस्था की तरफ से बाबा गोरखनाथ के भक्तों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक हजारों भक्तों को खिचडी का वितरण किया गया । वहीं कड़ाके की ठंड से राहत के लिए रात्रि में अलाव की व्यवस्था संस्था ने दुर्गाबाडी, तरग चौक,  गल्ला मण्डी पर की थी।उपरोक्त व्यवस्था में संस्था के अध्यक्ष संजयसिंघानिया,  विकासकिला, पवनसिधानिया, विनय कुशवाह, कुलदीपक, उमेश जायसवाल, राजन राय, राहुलजी, दिलीपशर्मा, अनिलअग्रवाल, रमेशकसौधन, शाजिदअन्सारी, आदि ने अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किया ।

टिप्पणियाँ