गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डधारी, अंताक्षरी लीग विजेता हुयी प्रतिमा योगी

 डॉ0 एस0 चंद्रा

गोरखपुर : 1046 म्यूजिशियन  के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाली प्रतिमा योगी अपने गृह जनपद गोरखपुर महोत्सव में 12 जनवरी 2021 को नए अंदाज में अपना जलवा बिखेरेगी मूलतः गोरखपुर निवासी प्रतिमा योगी 2020 मे 1046 सिंगर म्यूजिशियंस के साथ प्रतिभाग करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराते हुए डीडी किसान पर 27 एपिसोड में अंताक्षरी लीग आयोजित प्रतियोगिता में देश की सभी प्रदेशों की टीमों ने हिस्सा लिया था उत्तर प्रदेश के बनारस जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिमा योगी विजेता का गौरव अपने नाम दर्ज कराते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को नाकों चने चबाने को मजबूर किया था जिसे अब यूट्यूब व डीडी किसान चैनल पर देखा जा सकता है अब 12 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव में प्रतिभाग करते हुए नए अंदाज में अपना जलवा योगी दिखाएंगी।

टिप्पणियाँ