BRD प्राचार्य और CMO ने लगवाया टीका

डॉ0 एस0 चंद्रा

 कोरोना वैक्‍सीनेशन का दूसरा दिन:

    गोरखपुर : कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे दिन बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीन लगवाई। दूसरे दिन बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार और सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय ने अलग-अलग सेंटरों पर वैक्सीन लगवाई।

शुक्रवार को गोरखपुर के 41 केंद्रों पर टीकाकरण की शुरुआत हुई। इसमें 9 अर्बन हेल्थ पोस्ट के अलावा जिला अस्पताल , महिला अस्पताल,  बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखनाथ अस्पताल के साथ ही सीएचसी-पीएचसी शामिल है। केंद्र पर सौ-सौ लोगों को वैक्सीन के लिए बुलाया गया था। बीआरडी मेडिकल कॉलेज, महिला अस्पताल और गोरखनाथ अस्पताल में एक से अधिक बूथ बने थे। शुक्रवार को वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों में खासा उत्साह रहा। 

कर्मचारियों की झिझक मिटाने के लिए विभाग के आला अधिकारी भी आगे आए

बीआरडी प्राचार्य व सीएमओ के अलावा एडिशनल सीएमओ डॉक्टर एके चौधरी, आईएमए के मीडिया प्रभारी डॉ.अमित मिश्रा, माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अमरेश सिंह, डॉ शिल्पा मल्ल, डॉ रीता सिंह, डॉक्टर मनीष चौरसिया ने भी वैक्सीन लगवाई। कमिश्नर जयंत नारलीकर वैक्सीनेशन स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल, महिला अस्पताल के अलावा अर्बन पीएचसी बसंतपुर का भी निरीक्षण किया।

टिप्पणियाँ