पुलिस ने मुठभेड़ में लूट-चोरी करने वाले गिरोह को दबोचा, एक साथ 10 घटनाओं का किया पर्दाफाश

डॉ0 एस0 चंद्रा

          गोरखपुर : पुलिस ने लूट और चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। चंदा घाट के पास बुधवार सुबह मुठभेड़ के दौरान गिरोह के नौ गुर्गों को दबोचा गया। इनकी निशानदेही पर लूट की रकम, चोरी के सामान को बरामद किया गया है।

आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस भी मिला है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों ने चौरीचौरा में शराब की दुकान में लूट और बेलीपार के बैंक में चोरी समेत 11 वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया है।

पुलिस लाइंस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीआईजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरोह लॉकडाउन के दौरान बना था। छोटी वारदात करने की वजह से इन पर नजर नहीं पड़ रही थी। बेलीपार इलाके के मलांव में इन्होंने बैंक में चोरी की कोशिश की तो सीसीटीवी कैमरों में इनकी तस्वीर कैद हो गई।

पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी कि सूचना मिली कि बदमाश एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की साजिश कर रहे हैं। इनके पास सब्बल भी है। इस सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई और चंदा घाट के पास मुठभेड़ के दौरान सभी आरोपी दबोच लिए गए।

इनकी हुई गिरफ्तारी

खोराबार के रामनगर कड़जहा पसियान टोला निवासी चंद्रकेश पासवान उर्फ गोली, खोराबार के जंगल चौरी निवासी राजन शर्मा, रामनगर कड़जहा निवासी राहुल कुमार पासवान, बेलवार केवटलिया निवासी मोनू कुमार निषाद, रायगंज बाजार निवासी विष्णु पासवान, केवटलिया निवासी वीर बहादुर उर्फ बहादुर निषाद, जंगल बेलवार निवासी विश्वजीत कुमार निषाद उर्फ चिपटा, रामनगर कड़जहा निवासी अनिरुद्ध निषाद और जंगल केवटलिया निवासी राकेश पाल की गिरफ्तारी की गई है।

चार बाइक, दो तमंचा 303 बोर, कारतूस, दो तमंचा 12 बोर कारतूस के साथ, दस मोबाइल फोन, एक सब्बल, लूट के 9870 रुपये, चोरी के दो बंडल तार, पायल, दो झुमका, एक अंगूठी, सूई धागा गहना, एक गैस सिलिंडर, पीपी धातु की चेन, दो बैट्री, बजाज बाइक के स्पेयर पार्ट्स, एक वाटर हीटर, एक इनवर्टर, तीन बाइक की बैट्री, एक डीवीआर बॉक्स बरामद किया गया है।

गैंगस्टर की होगी कार्रवाई, खोली जाएगी हिस्ट्रीशीट

डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के गैंग का पंजीकरण कर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। सभी बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी, ताकि इनकी निगरानी की जा सके।

नर्सिंग होम संचालक का भाई और सफेदपोश सरगना

गिरोह को नर्सिंग होम संचालक का भाई चंद्रकेश पासवान और प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा मोनू संचालित करते थे। पुलिस से बचने के लिए छोटी वारदात करते थे। चंद्रकेश पर देवरिया में लूट और चोरी के चार मुकदमे दर्ज हैं। दो गौरीबाजार थाने में और दो रुद्रपुर थाने में दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया कि अन्य का आपराधिक इतिहास नहीं है। जांच की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार इनाम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने किया। टीम में क्राइम ब्रांच के सुशील कुमार शुक्ला, स्वॉट प्रभारी सादिक परवेज, एसओजी प्रभारी चंद्रभान सिंह, उप निरीक्षक देवीशंकर पांडेय, विपेंद्र मल्ल आदि शामिल थे। टीम को डीआईजी की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया।

टिप्पणियाँ