डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : फेसबुक की महिला दोस्त एलिजावेथ लिली मार्कस के चक्कर में करोड़पति बनने का सपना देखने वाले एक इंजीनियर ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने 18 लाख 53 हजार रुपये गंवा दिया।
रुपये लेने के बाद मुंह मोड़ लेने वाली महिला की करतूत का जब अहसास हुआ तो इंजीनियर ने साइबर सेल में तहरीर दी है। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेज कर गुहार लगाई। उसके बाद पुलिस महानिदेशक के आदेश पर गोरखपुर के साइबर थाने की पुलिस ने इंजीनियर को बुलाकर मुकदमा दर्ज किया है ।
खुखुंदू थाना क्षेत्र के चोरभरिया गांव के सत्य प्रकाश थर्मल पावर प्लांट वेस्ट बंगाल में इंजीनियर हैं। फेसबुक के मैसेंजर पर जून में एलिजावेथ लिली मार्कस नामक महिला से पहचान हुई। महिला ने खुद को रिजर्व बैंक आफ इंडिया का अधिकारी बताया। उसने इंजीनियर का मोबाइल नंबर मांग लिया।
व्हाट्सएप पर भी बात होने लगी। महिला ने रिजर्व बैंक के मार्केटिंग से जुड़कर काम करने का ऑफर दिया और बताया कि जल्दी ही तुम करोड़पति बन जाओगे। इंजीनियर उसके झांसे में आ गए। उसने एक दिन एटीएम कार्ड भेजने के नाम पर 38 हजार आठ सौ रुपये मांगा।
सत्य प्रकाश स्टेट बैंक सलेमपुर से नंदा गोपाल कुंडू केनरा बैंक के खाते पैसा भेज दिया। कुछ दिन बाद उनके घर डाक से एटीएम कार्ड पहुंच गया। इसके बाद महिला ने एक करोड़ रुपये का चेक भेजने के बदले में पहले 20 लाख रुपये टैक्स के रूप में जमा करने को कहा। इंजीनियर महिला के झांसे में आकर विभिन्न बैंकों के खाते में 18 लाख 53 हजार रुपये ऑनलाइन भेज दिया।
इसके बाद महिला पांच लाख रुपये की मांग करने लगी। इंजीनियर सत्य प्रकाश को अहसास हो गया कि वह ठगी के शिकार हो गए हैं। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी लेकिन, मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत के बाद पुलिस के आला अफसरों के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय ने कहा कि इस मामले में गोरखपुर में केस दर्ज हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें