डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : नवागत अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार नारी शक्ति के द्वारा जल शक्ति रामगढ़ ताल नौकायन के आसपास श्रमदान कर अपने सहयोगी अधिकारियों तथा 108 महिला रिक्रूट जवानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य कार्यभार ग्रहण करने के प्रथम दिन स्वच्छता अभियान चलाकर शुरुआत की। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक राजेश मोदक डी राव पुलिस अधीक्षक नगर/ कार्यवाहक एसएसपी सोनम कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक/ सीओ कैम्पियरगं राहुल भाटी, सीओ केंट सुमित शुक्ला, सीओ ट्रैफीक नीतेश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक उमेश दुबे,, आरडीसी प्रभारी अजय कुमार मौर्य, चोकी प्रभारी अंजनी कुमार यादव सहित आरटीसी व लाइन के स्टाफ़ अन्य मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें