डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : महापौर सीताराम जायसवाल ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर शहर की स्वच्छता और सुन्दरता में बाधक बने अतिक्रमण को तुरन्त हटवाया।
लालडिग्गी पार्क के पास निष्प्रयोज्य शौचालय एवं कूड़ा घर के साथ ही लालडिग्गी के चारों तरफ जितने भी अवैध अतिक्रमण झोपड़ी, झुग्गी डालकर किये गये थे सारे अतिक्रमण को नगर निगम की परिवर्तन दल के सीपी सिंह कर्नल एवं उनकी टीम द्वारा हटवा दिया गया साथ ही कूड़ा पड़ाव स्थल को अतिशीघ्र हटाकर अन्यत्र स्थानान्तरित किया जाएगा जिससे पार्क की शोभा बढ़ेगी एवं वहां आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दुर्गन्ध नहीं दिखाई देगी और लोग स्वच्छ वातावरण में पार्क का भ्रमण कर सकेगे।
महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के अधिकारियों के साथ अली नगर में बन्धू सिंह की मूर्ति के पास सौन्दर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया एवं सौन्दर्यीकरण कार्य पूर्ण होने वाला है जिसमें आवश्यक निर्देश भी महापौर ने उपस्थित अधिकारियों को दिया तथा निर्देशित किया गया कि कल तक सभी कार्य पूर्ण कर लिया जाए तथा नगर आयुक्त नगर निगम के परिवर्तन दल को फोन कर स्थल पर बुलाया गया था अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटवा दिया गया।
इसी निरीक्षण के क्रम में हाल्सीगंज पार्क के सौन्दर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया गया जहाॅ अनेक अतिक्रमण एवं ठेला, खुमचा लगाकर उक्त पार्क की शोभा में व्यवधान उत्पन्न कर रहे सभी अतिक्रमण को हटाते हुए सुशोभित करने का निर्देश दिया। कार्य प्रगति पर है जिसे दो दिन के अन्दर पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया । निरीक्षण में यह भी पाया गया कि नगर निगम के कुछ दुकानों में देशी शराब की दुकाने चल रही थी जिससे भारी मात्रा में गिलास एवं अन्य प्रकार की गन्दगी पायी गयी जिससे नाली भी पटी हुई थी। नगर आयुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त अवैध चल रही दूकानों को निरस्त करते हुए अग्रिम कार्यवाही शीघ्र किया जाए तथा उक्त पार्क के आस-पास जो सड़के है उन्हे भी सुशोभित किया जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें