धरोहर को साफ व सुरक्षित रखने के लिए की अपील

डॉ0 एस0 चंद्रा

       गोरखपुर : राप्ती तट पर बने घाटों को साफ एवं सुरक्षित रखने में नागरिकों का भी महत्वपूर्ण योगदान अपेक्षित है।  जागरूकता से ही हम सभी अपने धरोहर को साफ एवं सुरक्षित रख सकते हैं।

उक्त बातें महापौर सीताराम जायसवाल ने राजघाट अंत्येष्टि स्थल पर बने गुरु गोरखनाथ घाट,रामघाट, राजघाट एवं बाबा मुक्तेश्वर नाथ घाट के निरीक्षण के दौरान कहीं। महापौर ने कहा कि  साफ सफाई हेतु जागृत करने लिए जनता एवं  जनप्रतिनिधियों को आगे आना होगा।  निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने  नगर निगम के अधिकारियों को  संबंधित निर्देश भी दिए। कार्यक्रम के दौरान उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, पार्षद संजय श्रीवास्तव, पार्षद मदन अग्रहरि, पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छट्ठीलाल ,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी समेत कई लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ