डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : खजनी क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज हरनहीं में पढ़ने वाली दो सहेलियां सोमवार को लापता हो गईं। घरवालों ने काफी तलाश की, मगर नहीं पता चल सका।
मंगलवार को कॉलेज में प्राचार्य से मुलाकात की, मगर उन्होंने कोई जानकारी ना होने की बात कही। परिजन या कॉलेज प्रशासन की ओर से अभी पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, हरपुर बुदहट इलाके के एक गांव की युवती सिकरीगंज इलाके की रहने वाली सहेली के साथ पढ़ने के लिए गई। बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाली युवतियां देर शाम तक घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने एक दूसरे से बात की।
इससे पता चला कि दोनों ही लापता हैं। इसके बाद दोनों ही युवतियों के पिता मंगलवार को कॉलेज पहुंचे। यह जानने की कोशिश की कि सहेलियां कॉलेज आई थीं या नहीं।
इस पर कॉलेज प्रशासन की ओर से पल्ला झाड़ लिया गया। इस सिलसिले में प्राचार्य केपी चौरसिया का कहना है कि कौन कब आ रहा है, यह जानना मेरा काम नहीं है। इतना किसी के पास समय नहीं है कि वह हाजिरी ले।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें