डॉ0 एस0 चंद्रा
कैम्पियरगंज : चौमुखा गांव के ग्राम प्रधान राधेश्याम जायसवाल के छोटे पुत्र अनूप जायसवाल ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
अनूप जायसवाल की प्रारंभिक शिक्षा शिशु सेवा सदन में हुई। उसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग गोरखपुर में 10वीं व 12वीं की पढाई स्टेपिंग स्टोन सूरजकुंड गोरखपुर से किया । तत्पश्चात सीए की पढ़ाई दिल्ली से पूरी की।
अनूप जायसवाल के सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बधाईयों का तांंता शुरू हो गया।बधाई देने वालों में पीआरओ शमशेर सिंह,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश जायसवाल, उमेश जायसवाल,श्रीप्रकाश अग्रहरि शंभू,आकाश जायसवाल, इंद्रू,मुकेश,विनय जयसवाल, कविता जायसवाल,श्वेता,सविता जयसवाल,मीरा देवी,सुनील जायसवाल,विकास जायसवाल आदि रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें