डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : राजघाट इलाके में अमरूद मंडी के निकट गायत्री शक्तिपीठ के तत्वावधान में साथी वेलफेयर केयर सोसाइटी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन कर लगभग 400 मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद संबंधित उपचार एवं सलाह के साथ आवश्यक दवाएं व सप्लीमेंट भी दी गयी। सोसायटी के सचिव व वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनोद कश्यप ने लगभग 70 मरीजों का स्वयं परीक्षण कर नेत्र सम्बन्धित विमारियों का निदान किया। प्रभारी होम्योपैथ डॉ सीमा दूबे ने सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। होम्योपैथ चिकित्सिका डॉ अंजली,दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमिला निषाद व डॉ कीर्ति एंव प्राकृतिक योग एंव आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ अनुराधा मणि शुक्ला ने शिविर में आये लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार व सलाह दिया गया। शिविर में अधिकतर मरीजों को दवा भी दी गयी। स्वास्थ्य शिविर का संचालन सुनील दुबे की टीम ने किया। शिविर में मरीजों को अल्पाइन फाउंडेशन की ओर से दवा व न्यूट्रीशियन सप्लीमेंट का वितरण किया गया। शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य सहायक दीपक व प्रशान्त के साथ सोसायटी निदेशिका प्रियम्वदा, कोषाध्यक्ष अमृता, सहकोषाध्यक्ष अंजली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें