थाने पहुंची युवती शादी की जिद्द पर अड़ी

डॉ0 एस0 चंद्रा

      कुशीनगर : एक युवती गांव के ही दूसरे धर्म के एक युवक से शादी कराने की मांग लेकर रामकोला थाने पहुंच गई।

बुधवार की रात में हुई इस घटना की जानकारी पुलिसकर्मियों ने युवती के अलावा युवक के परिजनों को भी दी। देर रात थाने में ही दोनों को समझा-बुझाकर घर भेजा गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह एक गांव की एक युवती रामकोला थाने पहुंची और गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध की बात बताते उस युवक से ही शादी कराने का अनुरोध किया। कहा कि किसी भी तरह से हमारी शादी करवा दीजिए।

यह सुनकर पुलिस कर्मी हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल युवक को भी थाने बुलाया। वहां पहुंचने के बाद युवक भी शादी के लिए राजी था लेकिन दोनों के परिजन इस बात पर को लेकर तैयार नहीं थे। मामला अलग-अलग धर्म का होने के कारण गांव के लोग भी इस संबंध को लेकर तैयार नहीं थे।

काफी मान-मनौव्वल के बाद युवती को परिजनों के साथ घर भेजा गया। एसओ केपी सिंह ने बताया कि युवक-युवती को परिजन अपने साथ ले गए हैं।

टिप्पणियाँ