एडीजी बोले “आगे से तैयार रहे पुलिसकर्मी, कभी भी कहीं भी रात में हो सकती है मुलाकात"

डॉ0 एस0 चंद्रा

      गोरखपुर : एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार मंगलवार रात लगभग 11 बजे कुर्ता पायजामा में कैंट थाना पहुंच गये। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। एडीजी पत्नी संग थाने में एक आम नागरिक की तरह दाखिल हुये और कुछ देर टहलकर बाहर आ गये। वह जब तक कैंट थाना परिसर में रहे तब तक उनसे किसी ने आने का कारण नहीं पूछा। जब वह गेट तक आ गये तो एक संतरी ने पूछा कि क्या काम है, क्यों आये है। इसपर एडीजी ने कहा कि कुछ नहीं भूलवश वैसे ही आ गए थे। आप अपना काम करिये। एडीजी आराम से टहलते हुये थाना के गेट से आगे बढ़ गये। इस बीच एडीजी के अन्य स्टॉफ उनके पीछे चलने लगे। कुछ देर बाद कैंट में तैनात पुलिसकर्मियों को पता चला कि थाने में नवागत एडीजी आये थे।आज बातचीत मेंं एडीजी ने बीती रात की कहानी बताई। एडीजी अखिल कुमार इससे पहले भी जहां तैनात रहे वहां सादे ड्रेस में अकेले निकलते रहे हैं। उन्हें गोरखपुर आए कुछ ही दिन हुए हैं। ऐसे मंगलवार रात की औचक चेकिंग से उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। एडीजी ने बताया कि रात में भोजन के बाद पत्नी संग पैदल ही टहलने निकले थे। इस दौरान मन में आया कि जरा कैंट थाना का हाल भी जान लें। रात में कैंट थाना में रात्रि अधिकारी द्वारा दफ्तर का काम किया जा रहा था। महिला व पुरूष संतरी तैनात थे।

पत्नी ने एडीजी को दिए सुझाव

एडीजी की पत्नी ने उन्हें थाने की हालत व महिला पुलिसकर्मियों के लिए थाने में जरूरी संसाधन मुहैया कराने का सुझाव दिया है। एडीजी ने बताया कि चूंकि महिला पुलिसकर्मी रात व दिन में डय़ूटी कर रही हैं। लिहाजा उनकी सुविधा का हर ख्याल रखा जाएगा।

आगे भी रहें तैयार

     एडीजी ने कहा कि वह आगे भी रात में औचक चेकिंग पर निकलते रहेंगे। सादे लिबास में कभी रिक्शे से कभी बाइक से निकलने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी थाने या चौराहे का रात में वह जायजा ले सकते हैं, पुलिसकर्मी इसके लिए तैयार रहेें।

टिप्पणियाँ