छुट्टा जानवर से टकराकर कार के उड़े परखच्चे, एक की मौत तीन घायल

डॉ0 एस0 चंद्रा

      बस्ती : छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शंकरपुर गांव के पास सोमवार की मध्यरात्रि करीब एक बजे लखनऊ से गोरखपुर लेन पर एक तेज रफ्तर कार छुट्टा जानवर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

दुर्घटना में सवार रौनक अग्रवाल पुत्र दीपचंद अग्रवाल 42 निवासी रामकोला कुशीनगर की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं चालक जामिल अली उर्फ राजू पुत्र अनवर अली 37 निवासी पिपराइच गोरखपुर , आशीष मौर्य पुत्र मुरारी मौर्य 30 निवासी रामकोला व राहुल तिवारी पुत्र ओम प्रकाश तिवारी 26 निवासी फुलवरिया मगरी थाना रामकोला कुशीनगर घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मय फोर्स पहुंचे चौकी प्रभारी विक्रमजोत अजय कुमार सिंह ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल चालक जामिन अली को जिला चिकित्सालय अयोध्या के लिए रेफर कर दिया । पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया।

टिप्पणियाँ