दर्जनों जानवर पहुंचे गोरखपुर चिड़ियाघर, अभी आने वाले हैं कई वन्यजीव

डॉ0 एस0 चंद्रा

        गोरखपुर : शहीद अशफाक उल्ला खा प्राणी उद्यान जल्द ही गुलजार हो जाएगा। उद्यान में वन्यजीवों को लाए जाने का सिलसिला जारी है। काकड़ (बार्किंग डियर), पाढ़ा (हॉग डियर) और घडि़याल भी लाए गए। इसके मंगलवार को लखनऊ से एक मादा जंगली बिल्ली, दो सियार (जैकाल), दो रसल वाइपर और दो अजगर पहुंचे थे। केंद्रीय प्राणी उद्यान प्राधिकरण के नियमानुसार इन्हें क्वारंटीन किया गया है। प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच. राजा मोहन की निगरानी में पशु चिकित्साधिकारी डॉ आरके सिंह, योगेश प्रताप सिंह, राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर डीबी सिंह, उप प्रभागीय वन अधिकारी संजय मल्ल, उप राजिक अजय तिवारी, चंद्रभूषण पासवान, वन दरोगा रोहित सिंह, वन्य जीव रक्षक शैलेश कुमार गुप्ता, नीरज सिंह, आरएनएन से राजू गुप्ता, नीरज सिंह समेत कर्मचारी आने वाले वन्यजीवों का स्वागत कर रहे हैं। शनिवार को गोरखपुर प्राणी उद्यान में 6 मगरमच्छ (क्रोकोडाइल), 2 सिही, 2 रीसस मकाक और 2 लंगूर पहुंचा। जल्द ही कानपुर से 2 लकड़बग्घा और एक दरियाईघोड़ा (हीप्पोपोटेमस) भी लाए जाएंगे।

दो प्रजाति के छह सांप, अन्य भी आएंगे जल्द

चिड़ियाघर में नौ प्रजाति के सर्प रखे जाएंगें। सर्पेटेरियम में दो प्रजातियों के चार सांप पहुंच चुके हैं। मंगलवार को लखनऊ से एक नर और एक मादा अजगर को लाया गया। अजगरों के लिए यहां पर 10 बाड़ों के अतिरिक्त बाड़ा में रखा गया। सर्पेटेरियम में विनोद वन से लाए गए दो अजगर रखे गए हैं। यहां चार रसेल वाइपर रखे जाएंगे। प्रथम चरण के लिए दो रसेल वाइपर एक नर और एक मादा मंगलवार को पहुंच गए। पहले चरण में लखनऊ प्राणी उद्यान से प्रथम चरण में कुल 44 वन्यजीव लाए जाने की तैयारी है।

इतने वन्यजीव पहुंचे चिड़ियाघर

मादा बाघ 01

मादा तेंदुआ 01

मादा साही 01

घड़ियाल 09

नर चितल 02

नर पाढ़ा 01

मांदा पाढ़ा 01

जंगल कैट 01

सियार 02

रसल वाइपर 02

अजगर 02

टिप्पणियाँ