भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किये गये तालाब,खलिहान व नजूल की जमीन होगा कब्जा मुक्त- कुलदीप मीणा

डॉ० एस०चंद्रा   गोरखपुर : 2018 बैच के आईएएस अधिकारी कुलदीप मीणा एसडीएम सदर का पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी  योजनाओं को  त्वरित गति से कराते हुए फरियादियों को न्याय संगत न्याय देते हुए समस्याओं का समाधान किया जाएगा। श्री मीणा को अगस्त 2020 में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर शासन द्वारा गोरखपुर में तैनाती दी गई थी एक माह तक कोरोना संक्रमण मरीजों व संक्रमित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तु सहित खाद्य पदार्थ अपने मातहतों द्वारा पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाते रहे जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने 19 सितंबर 2020 को बांसगांव तहसील का एसडीएम नियुक्त किया था ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम बांसगांव मे जिलाधिकारी के उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 13 फरवरी 2021 को एसडीएम सदर का पदभार ग्रहण किया। करते हुए आज अपने ऑफिस के कामकाज को तत्परता पूर्वक निस्तारण करते हुए बताया कि पूर्व में चलाए जा रहे विकास कार्यों के अभियानों को आगे बढ़ाते हुए भू माफियाओं द्वारा कब्जा किए हुए तालाबों खलिहानो को कब्जा मुक्त कराने का कार्य किया जायेगा तथा सरकार के महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं को सुगमता से निस्तारण करते हुए सदर तहसील क्षेत्र में  विकास कार्यों को चार चांद लगाने का कार्य किया जायेगा। जिससे सदर तहसील वासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर सकें साथ में ही श्री मीणा ने बताया कि तहसील में आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं को सुना जाएगा गुण दोष के आधार पर निस्तारण किया जायेगा जिससे आने वाले फरियादियों को न्याय संगत न्याय मिल सकेगा। आप को बताते चले कि ग्राम पंचायत गोकुलपुर गांव के निवासी  कुलदीप मीणा की ऑल इंडिया में 192 वां स्थान रहा  इस चयन की खबर से गांव में दीपावली की खुशियां दुगनी हो गई थी  कुलदीप मीणा ने वर्ष 2017 में बीटेक किया था। इसके बाद 2018  में आईईएस के परीक्षा में इंडिया में 192 वा रैक हासिल किया था श्री मीणा की बहन अंजलि अजीत जोरवाल पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात है बहन की प्रेरणा से आईइएस का सपना देखा था जो अपने गृहणी माता व पीटीआई पिता के सपनों को साकार करते हुए एसडीएम सदर का पदभार ग्रहण किया। 

टिप्पणियाँ